पेंशन के लिए काटने नहीं होंगे चक्कर, अब बैंक पहुँच रहा घर, बीजापुर कलेक्टर की पहल पर सखी बैंक सेवा की शरूआत
बीजापुर। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अब बीजापुर जिले में एनआरएलएम अंतर्गत पेंशन हितग्राहियों को बैंक सखी द्वारा घर पहुंच नगद निकासी हेतु कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बैंक सखी सेवा शुरू किया है। जिसमें सखी मटटी ममता द्वारा ग्राम पंचायत चेरपल्ली विकासखण्ड भोपालपटनम के अंतर्गत वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन घर पहुंच नगद निकासी सेवा दे रही है। इसी प्रकार बीजापुर ब्लाक के पापनपाल में बैंक सखी प्रेमलता द्वारा ग्राम पंचायत पापनपाल एवं कुएनार के लिए बैंक सखी के द्वारा हितग्राहियों को कैम्प लगाकर नगद राशि सुविधा प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर ने वृद्धा पेंशन, विधवा, विकलांग पेंशन के भुगतान के लिए बैकांें का चक्कर लगाना न पड़े, इसके लिए बैंक सखी के माध्यम से घर पहुंच नगद निकासी सेवा शुरू किया गया है। अब बीजापुर जिले के वृद्धा, विधवा एवं विकलांगों को बैंकों में लाईन लगाना नही पडेंगा। बैंक सखी के माध्यम से घर पहुच सुविधा मिलने पर उनकी तकलीफों से मुक्ति मिली। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में तेन्दुपता हितग्राहियों को भी बैंक सखी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।