viral news

नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, बिहार के किसान ने जुगाड़ से बनाया ऐसा ‘देसी ट्रैक्टर’… देंखे वीडियो वायरल…

इम्पैक्ट डेस्क.

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है… जब आदमी के पास संसाधनों की कमी होती है तो वह जुगाड़ की शरण में जाता है। जी हां, जुगाड़ एक ऐसी तकनीक है जो हमें अपने ‘पुरखों’ से विरासत में मिली है। यह तकनीक के सहारे आदमी नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर दिखाता है। आपने सोशल मीडिया पर जुगाड़ से कमाल के बहुत से वीडियो देखे होंगे। कोई बाइक में बैटरी फिट करके उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल में तब्दील कर देता है, तो कोई अन्य तरह के जुगाड़ कर पब्लिक को हैरान कर देता है। अब बिहार के एक किसान ने जुगाड़ से ऐसा कमाल किया है कि लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहए। दरअसल, इस किसान ने जुगाड़ तकनीक से एक गजब का ट्रैक्टर बनाया है, वो भी कबाड़ से। दिलचस्प बात यह है कि उनका यह जुगाड़ आस-पास के गांव में इतना पॉपुलर हो गया कि लोग उन्हें ऐसा ही ट्रैक्टर बनाने के ऑर्डर दे रहे हैं।

जुगाड़ से बना दिया 350 एचपी ट्रैक्टर

जुगाड़ से बना दिया 350 एचपी ट्रैक्टर

एक रिपोर्ट के अनुसार, विनोद के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह एक नया ट्रैक्टर खरीद सकें। इसलिए उन्होंने खुद ही ट्रैक्टर बनाने का निर्णय लिया, और ‘जुगाड़ी तकनीक’ से ऐसा कमाल कर दिखाया कि इंजीनियर्स भी उनके फैन हो गए! बताया गया कि विनोद ने कबाड़ और घर में पड़ी बेकार ‘पम्पिंग सेट’ के इंजन से इस ट्रैक्टर को बनाया है। बता दें, विनोद 50 साल के हैं और सीवान जिला के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने जुगाड़ से ‘350 एचपी’ का ट्रैक्टर बनाया है, जो पूरा लोहे का है।

इस ट्रैक्टर के गियर, चक्का से लेकर बॉक्स तक लोहे से बने हुए हैं। ट्रैक्टर में सिर्फ आगे का चक्का लोहे का नहीं है। विनोद ने खुद से ही वेल्डिंग कर ट्रैक्टर का ढांचा तैयार किया और पम्पिंग सेट मशीन का इंजन जोड़कर उसे ट्रैक्टर की शक्ल दी। उन्होंने दावा किया कि यह ट्रैक्टर 1 लीटर तेल में 10 कट्ठा खेत की जुताई कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह सामान्य ट्रैक्टटर की तरह सभी कार्य कर सकता है। उन्होंने आगे बताया कि इसके निर्माण में दो लाख रुपये का खर्च और लगभग 1 साल की मेहनत लगी है। आलाम यह है कि अब विनोद को लोगों से ऐसा ट्रैक्टर बनाने के ऑर्डर मिल रहे हैं। ट्रैक्टर से जुगाड़ ये वीडियो ट्विटर (अब X) पर @DharatalTVNews से पोस्ट किया गया था।

यहां देखें ट्रैक्टर का वायरल वीडियो