Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

‘…तो देश में 15 रुपये लीटर मिलेगा पेट्राेल’… नितिन गडकरी ने रैली में क्यों किया ऐसा दावा…

इम्पैक्ट डेस्क.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि देश में जल्द ही पेट्रोल का दाम 15 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। उन्होंने इसके पीछे तर्क भी दिया है। गडकरी का कहना है कि केंद्र सरकार चाहता है कि किसान सिर्फ ‘अन्नदाता’ ही नहीं, बल्कि ‘ऊर्जादाता’ भी बनें। राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही हैं।

गडकरी ने कहा, “हमारी सरकार की मानसिकता है कि किसान न केवल ‘अन्नदाता’ बनें, बल्कि ‘ऊर्जादाता’ भी बनें। सभी वाहन अब किसानों द्वारा उत्पादित इथेनॉल से चलेंगे। यदि औसतन 60% इथेनॉल और 40% बिजली लेंगे तो 15 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिलेगा और लोगों को इसका फायदा होगा। प्रदूषण और तेलों का आयात भी कम होगा।” गडकरी ने बताया कि देश में 16 लाख करोड़ रुपए का तेल का आयात होता है। उनका दावा है कि ये पैसा आने वाले समय में किसानों के घर में जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा से लेकर कार तक गाड़ियां एथनॉल से चलेंगी और भारत का आयात कम होगा और किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई विकास के कदम उठाए हैं और देश को प्रगति दिलाई है। 

कार्यक्रम में मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत में लगभग 60 साल तक शासन किया और गरीबी हटाओ का नारा दिया गया लेकिन गरीबों की गरीबी दूर नहीं हुई लेकिन कांग्रेस के लोगों ने अपनी ‘गरीबी’ दूर कर ली। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। 

इससे पहले एक अन्य कार्यक्रम में गडकरी ने 5,625 करोड़ रुपये की 11 राजमार्ग परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जयपुर स्थित अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया। 

error: Content is protected !!