National News

…तो अपने सभी विधायकों संग दे दूंगा इस्तीफा, MSP-मंडी और किसान का जिक्र दुष्यंत चौटाला का ऐलान…

Impact desk.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ऐलान किया कि अगर एमएसपी को कोई खतरा हुआ तो वह पार्टी के सभी विधायकों के साथ इस्तीफा दे देंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि न तो किसी की जमीन पर कब्जा होगा और न ही मंडियां बंद होंगी और ना एमएसपी खत्म होगी और अगर ऐसा हुआ तो वह खुद और जेजेपी के सभी विधायक एक पल के लिए भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे और इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 15 अक्टूबर तक प्राइवेट जॉब में 75 फीसदी आरक्षण हो जाएगा। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले 10 महीनों से राजनीतिक दलों से जुड़े कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें तीन प्रमुख बातों का उल्लेख किया गया था- एमएसपी खत्म हो जाएगा, मंडियां बंद हो जाएंगी और किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा-। मैं दोहराना चाहता हूं कि अगर इन तीनों में से किसी को भी कोई खतरा हुआ तो हमारी पार्टी के सभी 10 विधायक इस्तीफा दे देंगे। अगर किसानों की जमीन हड़प ली गई या एमएसपी नहीं दिया गया तो हम एक मिनट में इस्तीफा दे देंगे।

दरअसल, दुष्यंत चौटाला नूंह के हिलालपुर गांव में ये बातें कहीं, जहां पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल की 42 फुट की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को उनकी 108वीं जयंती पर किया गया। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जिसने किसानों को पैसा भेजने के लिए सीधे बैंक ट्रांसफर का उपयोग किया है।  उन्होंने कहा कि हमने पिछले एक साल में किसानों को एमएसपी के सीधे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 31,000 करोड़ रुपये दिए हैं। हमने आढ़तियों को पैसे नहीं दिए। पहले पैसा आढ़तियों के पास जाता था और किसानों को अपने पैसे के लिए कई महीनों तक इंतजार करना पड़ता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *