Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

युवक ने प्रेमी से शादी के भरोसा कर जेंडर चेंज करवा लिया, लेकिन जब उसने शादी की बात की तो प्रेमी मुकर गया और उसे ब्लैकमेल करने लगा

भोपाल

राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेम-प्रसंग और शादी के नाम पर ट्रांसवुमेन से धोखा हुआ. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एक युवक ने अपने प्रेमी के कहने पर जेंडर चेंज करवाया और खुद को लड़की में तब्दील कर लिया, लेकिन जब उसने शादी की बात की तो पार्टनर मुकर गया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.

जानकारी के अनुसार, यह मामला भोपाल के गांधी नगर थाना इलाके का है. यहां एक ट्रांसवुमेन ने अपने पार्टनर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है. गांधीनगर पुलिस ने बताया कि भोपाल के रहने वाले समलैंगिक युवक (पीड़ित) की बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है, जहां वो अक्सर जाता रहता था. इसी दौरान उसकी पहचान बहन की ससुराल के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से हो गई.

दोनों युवकों में पहले दोस्ती हुई और फिर बाद में अफेयर हो गया और दोनों युवक रिलेशनशिप में आ गए. इस दौरान नर्मदापुरम में रहने वाले युवक ने पीड़ित युवक को शादी का वादा भी किया. दोनों में तय हुआ कि भोपाल में रहने वाला युवक जेंडर चेंज करवाकर लड़की बनेगा, जिसके बाद दोनों शादी कर लेंगे.

इसके बाद ट्रीटमेंट के तहत पीड़ित ने हार्मोनल चेंज के लिए पहले दवाई लेना शुरू की. फिर इंदौर के एक अस्पताल में जेंडर चेंज करवाकर लड़की बन गया. जब जेंडर चेंज हो गया तो भी दोनों रिलेशन में रहे. आरोप है कि नर्मदापुरम में रहने वाला पार्टनर अब शादी से मुकर गया है.

पीड़ित ने जब दबाव बनाया तो उसके पार्टनर ने धमकी दी कि वो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर देगा. पीड़ित ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में की है, जिसके बाद पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज करते हुए केस नर्मदापुरम ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

error: Content is protected !!