विद्यार्थियों समेत देश में आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए हरसंभव तरीका अपना रहा: अमेरिकी प्रशासन
नई यॉर्क
अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि वह विद्यार्थियों समेत देश में आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए हरसंभव तरीका अपना रहा है। यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन विदेश में अपने दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को नए छात्र वीजा के लिए साक्षात्कारों को रोकने का आदेश दे रहा है क्योंकि आवेदक के सोशल मीडिया खातों की जांच को अनिवार्य बनाने की योजना है। अमेरिका के डिजिटल समाचार पत्र में प्रकाशित एक खबर में कहा गया, ‘‘ट्रंप प्रशासन अमेरिका में पढ़ाई के लिए आवेदन करने वाले सभी विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया खाते की जांच की प्रक्रिया को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रहा है।''
खबर में कहा गया, ‘‘ऐसी आवश्यक जांच की तैयारी के मद्देनजर प्रशासन अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को छात्र वीजा के आवेदकों के लिए नए साक्षात्कार निर्धारित करने से रोकने का आदेश दे रहा है।'' विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से मंगलवार को ब्रीफिंग में ट्रंप प्रशासन के इस संभावित निर्णय के बारे में पूछा गया। ब्रूस ने कहा, ‘‘अगर आप इस पर चर्चा कर रहे हैं तो यह ऐसा मुद्दा है जिस पर अभी खुले तौर पर कोई बात नहीं हुई है।
अगर वाकई ऐसा है तो यह लीक खबर है। मैं सभी को बता दूं कि हमारे देश में प्रवेश पाने के लिए वीजा के खातिर आवेदन करने वालों की जांच के लिए हरसंभव तरीका अपनाया जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि हर संप्रभु देश को यह जानने का अधिकार है कि कौन आने की कोशिश कर रहा है, वह कौन है, वह क्यों आना चाहता है, वह क्या कर रहा है। ब्रूस ने कहा, ‘‘इसलिए यह कोई नयी बात नहीं है और हम यह आकलन करने के लिए हरसंभव तरीके का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे कि यहां कौन आ रहा है, चाहे वे छात्र हों या कोई अन्य।''