viral news

टीचर ने बच्चे की मार्कशीट पर लिख दी ऐसी बात, हो गया अर्थ का अनर्थ… तस्वीर वायरल…

इम्पैक्ट डेस्क.

भाषा को लेकर गलती कई बार अर्थ का अनर्थ कर देती है। इस तरह की गलती कोई शिक्षक कर दे तो सवाल और भी गंभीर हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल एक मार्कशीट की तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि मार्कशीट 2019 की है। इस मार्कशीट में शिक्षक ने ‘पास्ड आउट’ की जगह ‘पास्ड अवे’ लिख दिया। एक शब्द बढ़ने के लिए वजह से ही अर्थ बदल गया। जाहिर सी बात है कि शिक्षक यहां पर अंग्रेजी में ‘उत्तीर्ण’ लिखना चाहता था लेकिन उसके अवे जोड़ने की वजह इसका अर्थ ‘गुजर जाना’ हो गया। 

मार्कशीट पर दी गई डीटेल के मुताबिक यह किसी दक्षिण अफ्रीकी देश की बनाई गई मार्कशीट है। क्योंकि विषयों में चिचेवा विषय भी शामिल है। यह मलावी की आधिकारिक भाषा है। इसके अलावा इसमें मैथ्स, इंग्लिश, कृषि, सामाजिक विज्ञान, लाइफ स्किल और आर्ट्स की डीटेल दी गई हैं।

मार्कशीट के मुताबिक बच्चे को थर्ड ग्रेड मिला है और उसने 800 में से 532 अंक प्राप्त किए। मार्कशीट 29 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी। बच्चे की क्लास में रैंक सातवीं रही। ‘पास्ड आउट’ की जगह अगर शिक्षक ने ‘पास्ड आउट’ लिखा होता तो यह तस्वीर कतई वायरल ना होती। 

error: Content is protected !!