राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा सक्ती का हड़ताल 25 वें दिन अनवरत जारी रहा
न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 8 जून 23।
राज्य सरकार ने विगत 07जून 23 को हड़ताल हेतु एस्मा लागू किया जिससे राजस्व पटवारी संघ के सभी कर्मचारी अक्रोशित हैं एवम इस आदेश के विरोध में आज हड़ताल पंडाल में आदेश की प्रति को जलाकर अपना विरोध दर्ज किया गया , राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री भागवत कश्यप के आह्वान पर यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा व राज्य शासन के दमनात्मक कार्यवाही पर आगे उग्र आंदोलन होने की बात कही गई है , राजस्व पटवारियों ने सरकार के इस आदेश को अलोकतांत्रिक बताया क्युकी देश के संविधान में भी शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन को मान्य किया है व सभी पटवारी जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण आंदोलन के रूप में अपना हड़ताल जारी रखे हुए हैं किंतु शासन ने इस आंदोलन को समाप्त करने बातचीत की पहल करने के बजाय इनपर एस्मा लगा दिया जो कि हड़ताल को बिना कारण बिना समझौता के खतम करने का अप्रत्यक्ष आदेश के रूप में देखा जा सकता है ।
इस अवसर पर राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय गवेल के साथ समस्त जिला कार्यकारिणी सभी तहसील अध्यक्ष एवं जिले के समस्त पटवारी उपस्थित रहे।