Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking NewsBusiness

शेयर बाजार को पसंद नहीं आया निर्मला का बजट, हजार अंक टूटा

मुंबई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट धड़ाम हो गया। बजट के बाद सेंसेक्ट एक हजार से नीचे तक गिर गया। सेंसेक्स में जहां डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली तो वहीं निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स 1,266.17 अंक टूटकर 79,235.91 अंक, निफ्टी 435.05 अंक के नुकसान से 24,074.20 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हुए धड़ाम
लोकसभा में आम बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स करीब 1200 अंकों की गिरावट के साथ 79224.32 अंकों पर आ गया। वहीं निफ्टी में भी करीब एक फीसदी की गिरावट देखी गई। निफ्टी 232.65 अंकों की गिरावट के साथ 24,276.60 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। आज सेंसेक्स 80,724.30 अंकों पर ओपन हुआ था, वहीं निफ्टी 24,568.90 अंकों पर ओपन हुआ था।

बजट से पहले शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार
शेयर बाजार में बजट पेश होने से पहले तक मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह 9:45 बजे, सेंसेक्स 47 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,454 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत के दबाव के साथ 24,487 पर था। सुबह करीब 10 बजे तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर रुझान मिलाजुला बना हुआ है। 1,048 शेयर हरे निशान में और 1,100 शेयर लाल निशान में बने हुए थे।

error: Content is protected !!