Saturday, January 24, 2026
news update
National News

बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की

कोलकाता
पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेश की सीमा से सटे नदिया जिले में गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। यहां एसटीएफ ने करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की। सिरप को तस्करी करके पड़ोसी देश भेजा जाना था। एसटीएफ ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

दो ट्रकों में थी कप सिरप की खेप
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एसटीएफ टीम ने एक खुफिया सूचना पर उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के गनरापोटा बाजार में छापा मारा और एक व्यक्ति को पकड़ा।उसकी जानकारी के आधार पर टीम ने नदिया जिले के चाकदा के सिंगेर बागान इलाके में तलाशाी अभियान चलाकर दो ट्रकों की तलाशी में 19 हजार 400 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप बरामद की।

यहां के रहने वाले तीनों आरोपित
दोनों ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले सुनील तिवारी (38),बिहार के गया निवासी गुड्डू कुमार (19) और बंगाल के उत्तर 24 परगना के रहने वाले हरे कृष्ण राय (58) के तौर पर हुई है।

उत्तर प्रदेश से लाई गई थी खेप
एसटीएफ अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपित एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। फेंसिडिल की यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई गई थी। यहां से तस्करी के माध्यम से इसे बांग्लादेश भेजा जाना था। पुलिस ने घटना के संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत चाकदाह थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ के अधिकारी इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाशी में जुटे हैं। एसटीएफ एसपी ने दावा किया कि यह ऑपरेशन नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता है।

error: Content is protected !!