व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले आरक्षक को एसपी ने निलंबित किया… देखें आदेश…
इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।
कटेकल्याण में एक व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में मिली शिकायत की जांच उपरांत दंतेवाड़ा एसपी ने कार्रवाई कर दी है।
आरोपी आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
देखें आदेश

क्या था मामला
बीते 29 अप्रैल को कटेकल्याण में सामान देकर लौट रहे व्यापारी को कटेकल्याण थाना में पदस्थ आरक्षकों ने रोककर मारपीट की थी। व्यापारी की शिकायत थी कि पुलिस के ये जवान उससे गुटका आदि की जांच के बहाने मांग रहे थे जो था नहीं।
व्यापारी को केबल से पिटा गया। दंतेवाड़ा लौटने के बाद इस संबंध में शिकायत कोतवाली में दर्ज करवाया।एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारी का मुलाहिजा करवाया गया। आज इस मामले में कार्रवाई की।