छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी इस पॉपुलर वेब सीरीज की पंचायत-3 की शूटिंग… सीएम के बुलावे पर देखी उनकी पंचायत… शहर का मुआयना करने निकली टीम… गोठानो में अलग-अलग काम देखकर हुए आश्चर्यचकित…
इम्पैक्ट डेस्क.
भिलाई. ओटीटी प्लेटफार्म की फेमस वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए शो की टीम लगातार लोकेशन का सर्वे करती नजर आ रही है। हाल ही में इस शो का सेकंड सीजन आया था। जिसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के महोदिया गांव में की गई थी। बता दें कि, यह गांव जिला सीहोर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। पंचायत के सीजन 1 और 2 को लोगों का भरपूर प्यार मिला। जिसके चलते अब इस शो का तीसरा सीजन बनाने की तैयारी की जा रही है। मूवी में वनराकस की बीबी का किरदार निभाने वाली कलाकार सुनीता रजवार ने कहा कि वो तो अब तक गोबर से उपले, खाद और गोबर गैस बनाना ही जानती थी। यहां आकर देखा कि गोबर से क्या नहीं बन सकता। गौठानों में गोबर से खाद, दिया, पेंट, बैग से लेकर कई तरह की चीजें बनाई जा रही है।
हाल ही में इस वेब सीरीज पंचायत की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई के पाटन गांव का दौरा किया है। इस दौरान शो की टीम ने पंचायतों के कामकाज को देखा,साथ ही केसरा गांव के गौठान का भी निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही पाटन में हमर लैब, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी किया निरीक्षण गया।
सीएम के बुलावे पर देखी उनकी पंचायत
वेब सीरीज पंचायत में जीतू भइया के दोस्त अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार को पाटन की पंचायत घूमकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पंचायत यहां सीएम भूपेश बघेल देखते हैं। उन्होंने अपने आवास में पूरी टीम को मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां आए हैं तो यहां की पंचायत भी देखिए।
इसलिए हम पाटन आए और यहां के स्कूल, हॉस्पिटल, पंचायत को देखा। काफी अच्छा लगा। अगर अंतर की बात की जाए तो फिल्म और यहां की पंचायत में कोई बड़ा अंतर नहीं है। सिस्टम लगभग वही है। यहां के सरपंच और सचिव से मिले तो उन्होंने बोला की सचिव जी कहां हैं। छत्तीसगढ़ काफी समय तक पिछड़ा रहा। यहां काफी चुनौतियां हैं। इसके बाद भी यहां इतना अच्छा विकास हुआ कि दूसरे स्टेट से कंपेयर करना गलत होगा। जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनका यहां के गांव में दिला आ गया।