cricket

टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का दूसरे दिन का खेल समाप्त, रहा ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ के नाम, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

ब्रिस्बेन
भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में है. मुकाबले में दूसरे दिन (15 दिसंबर) का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए. एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने शतकीय पारियां खेलीं. जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक पांच विकेट लिए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट मैच खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 5 में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब उसने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की हाइलाइट्स
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया था. हालांकि पहले द‍िन बार‍िश ने जमकर तांडव काटा. पहले दिन महज 13.2 ओवर्स का ही खेल हुआ. इन 80 गेंदों के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने सधी बल्लेबाजी की और 28 रन बनाए. यानी पहले दिन कंगारू टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ. दूसरे दिन के खेल में जल्द ही भारत को शुरुआती सफलता मिल गई, जब उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया. ख्वाजा ने तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए. फिर बुमराह ने दूसरे ओपनर नाथन मैकस्वीनी (9 रन) को भी चलता कर दिया. मैकस्वीनी का कैच दूसरी स्लिप पर विराट कोहली ने लपका. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसे नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा. नीतीश ने मार्नस लाबुशेन (12) को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.

75 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी क्रीज पर जम गई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 245 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक जड़े. हेड ने टेस्ट करियर का 9वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा. हेड ने एडिलेड टेस्ट में भी शतक जड़ा था. वहीं स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का ये 33वां और भारत के खिलाफ 10वां शतक लगाया.

इस बड़ी पार्टनरशिप का अंत जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह ने नई गेंद से पहले स्टीव स्मिथ को चलता किया, जो रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. फिर बुमराह ने एक ही ओवर में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को आउट करके 'पंजा' खोला. मार्श 5 रन बनाकर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. जबकि ट्रेविस हेड का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका. हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 152 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े.

विकेट पतन: 1-31 (उस्मान ख्वाजा, 16.1 ओवर), 2-38 (नाथन मैकस्वीनी, 18.3 ओवर), 3-75 (मार्नस लाबुशेन, 33.2 ओवर), 4-316 (स्टीव स्मिथ, 82.6 ओवर), 5-326 (मिचेल मार्श , 86.2 ओवर), 6-327 (ट्रेविस हेड, 86.5 ओवर), 7-385 (पैट कमिंस, 97.5 ओवर)

हेड के आउट होने के बाद पैट कमिंस और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बीच सातवें विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मोहम्मद सिराज इस पार्टनरशिप को तोड़ने में सफल रहे. सिराज ने कमिंस (20 रन) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया.