ओसमा बिन लादेन की तस्वीर लगाने वाले SDO नपे… बताया था सबसे बड़ा इंजीनियर और अपना गुरु…
इम्पैक्ट डेस्क.
आतंकी ओसामा बिन लादेन के प्रशंसक पावर कॉर्पोरेशन के एसडीओ नवाबगंज रविंद्र प्रकाश गौतम को सस्पेंड कर दिया गया है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने यह कार्रवाई की है।
निलंबन अवधि में उन्हें कन्नौज कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मंगलवार को गौतम के आफिस में ओसामा की प्रशंसा लिखी हुई फोटो वायरल हुई थी। मामला शासन तक पहुंचा और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। डीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने बुधवार को यह कार्रवाई की है। इससे पहले प्रबंध निदेशक ने पूरे मामले की जानकारी के लिए अधीक्षण अभियंता को आगरा बुलाया।
एसडीओ के दफ्तर से ओसामा की फोटो, वीडियो के वायरल होने के बाद हटा ली गयी थी। अधीक्षण अभियंता ने पूरी रिपोर्ट प्रबंध निदेशक के सामने रखी। मुख्य अभियंता वितरण कानपुर ने भी रिपोर्ट दी। निलंबन आदेश में कहा गया कि एसडीओ नवाबगंज ने अपने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगायी, इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है।
तैनाती के समय से ही चर्चा में है एसडीओ
निलंबित किए गए एसडीओ नवाबगंज रविंद्र प्रकाश गौतम तैनाती के वक्त से ही चर्चा में हैं। विभाग में उनकी छवि बात-बात पर झगड़ा करके एफआईआर की धमकी देने वाले व्यक्ति के रूप में है। वह विभागीय अफसरों के खिलाफ भी खूब लिखा पढ़ी करते रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर अफसर उनसे कतराते हैं।
10 अगस्त 2021 को मुख्य अभियंता कार्यालय कानपुर से फर्रुखाबाद आकर रविन्द्र ने एसडीओ नवाबगंज का कार्यभार संभाला था। वह 403 हाता रामदास (बगिया), सदर बाजार, कैंट लखनऊ के निवासी हैं। शहर के रेलवे रोड क्षेत्र में उन्होंने किराये का मकान ले रखा है। यहीं से वह नवाबगंज कार्यालय जाते थे। एक विभागीय अफसर ने बताया कि उनके दफ्तर आने जाने का कोई समय तय नही है। विभागीय अफसरों से टकराव बना रहता है। उनके द्वारा ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा कर उसे विश्व का सर्वश्रेष्इ इअवर अभियंता लिखना दूसरों के लिए भरे अचरज भरा हो, विभागीय लोगों के लिए कतई हैरत की बात नहीं है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक पूर्व में तैनात रहे कायमगंज डिवीजन के एक्सईएन राहुल बाबू ने उनकी कार्यशैली की शिकायत प्रबंध निदेशक से की थी, लेकिन कार्रवाई की जगह एक्सईएन का ही तबादला बीते सप्ताह हाथरस हो गया। चर्चा है कि दो माह पहले जिले के एक बड़े बिजली अधिकारी के खिलाफ रविन्द्र रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गए थे। विभागीय अधिकारियों ने बीचबचाव कर इसे खत्म करा दिया था। एक अफसर ने कहा कि मुख्य अभियंता की रोज सुबह होने वाली वीडियो कान्फ्रेंस में भी एसडीओ की कोई रुचि नहीं होती थी। इस पर उनसे जवाब मांगा गया तो बीमारी बता कर कनेक्ट होने से मना कर दिया।
भाजपा नेता ने रिपोर्ट कराने को दी तहरीर
विजाधरपुर गांव के युवा भाजपा नेता शिवम दुबे ने शहर कोतवाली में एसडीओ रविंद्र प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया कि उपखंड अधिकारी ने आतंकवादी की फोटो अपने सरकारी कार्यालय में चस्पा कर सरकार के खिलाफ राजद्रोह का अपराधिक कृत्य किया है। कोतवाल ने बताया कि जो शिकायत मिली हैं उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
कर्मचारियों से नहीं भिड़े
निगम कार्यालय के कर्मचारियों सें उनकी कभी भी तकरार नहीं हुई। शुरुआती दौर में सख्ती दिखाई और फिर कर्मचारियों से मेल मिलाप बढ़ा लिया। लेकिन मुकदमेबाज अफसर की छवि से कर्मचारी इतना घबरा रहे हैं कि वहखुलकर उनके बारे में बात की हिम्मत नहीं कर पाए। एक कर्मी ने कहा कि हमारे नाम से कुछ छप गया तो कचहरी के चक्कर लगाने पड़ेंगे। वह लिखा पढ़ी में माहिर हैं। जिसे ओसामा बिन लादेन को अपना आदर्श मानने से गुरेज नहीं,गौरतलब है कि मंगलवार को एसडीओ ने कहा था ओसामा बिन लादेन उनका गुरु है।
खुला खेल फर्रुखाबादी का स्लोगन लिखवाया
एसडीओ ने अपने कार्यालय परिसर में विचित्र स्लोगन लिखवा रखे हैं। एक कक्ष में अति विशिष्ट अतिथि गृह लिखवा रखा है। एक दीवार पर लिखवाया है, खुला खेल फर्रुखाबादी, जो न समझे इलाहाबादी। नीचे अपना नाम भी लिखवा दिया है। दूसरी दीवार पर लिखा है, तुम मुझे पदार्थ दो, मै तुम्हे ऊर्जा दूंगा। एक्सईएन कायमगंज खान चंद्र गौतम का कहना है कि उन्होंने 27 मई को चार्ज संभाला है। एसडीओ से मुलाकात नहीं हुई है।