Madhya Pradesh

नगर परिषद मौ के वार्ड-4 के पार्षद पद के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित

भोपाल
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद मौ जिला भिण्ड के वार्ड क्रमांक-4 के पार्षद पद के उप निर्वाचन का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दीपक सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 26 दिसम्बर से शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन पत्र 2 जनवरी तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 3 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 5 जनवरी, 2026 है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 16 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 19 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। 

error: Content is protected !!