Crime

लुटेरों ने मां-बेटे को कुल्हाड़ी से काटा… महिला की मौके पर मौत, युवक की हालत गंभीर…

इम्पैक्ट डेस्क.

पंजाब के बठिंडा में लुटेरों ने मां और बेटे को कुल्हाड़ी से काट दिया। मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी है। वह अस्पताल में भर्ती है। लुटेरों ने शनिवार देर रात घर में घुसकर हमला किया। वारदात खेती सिंह बस्ती में हुई।  हत्याकांड का पता रविवार अल सुबह लगा। सहारा जन टीम ने महिला मधुरानी समेत घायल युवक विकास को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

जांच कर रही पुलिस टीम
वारदात की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ करने सहित घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। घायल की हालत अधिक गंभीर होने के चलते पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी है। प्राथमिक जांच के अनुसार मामला लूट का लग रहा है। 

उप-राष्ट्रपति के दौरे से पहले वारदात
तरनतारन के पुलिस थाने पर आरपीजी अटैक होने के बाद से एसएसपी बठिंडा जे. एलेनचेजियन ने जिले में अलर्ट जारी किया था। सभी थाना एसएचओ को सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन इस वारदात ने जिला पुलिस के दावों पर सवाल  खड़े कर दिए हैं। अलर्ट पर होने के बावजूद हत्याकांड से इलाके में लोग सहमे हुए हैं। यही नहीं रविवार दोपहर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बठिंडा के भिस्सी आणा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। अलर्ट के बावजूद ऐसी वारदात हो गई।