चंबल में फिर डाकू आया! किसान को उठा ले गए, 3 थानों की पुलिस ड्रोन से कर रही डकैतों की तलाश…
इंपैक्ट डेस्क.
एक बार फिर चम्बल अंचल में डकैतों की आहट देखी जा रही है। भिंड ज़िले में एक डकैत गिरोह सक्रिय हुआ जिसमें दो महिलाएँ और 10-12 पुरुष हैं। इस गैंग का अब तक नाम सामने नही आया है लेकिन इसकी पुष्टि खुद एक किसान ने की है जिसका एक दिन पहले अपहरण इसी डकैत गिरोह ने करने की कोशिश की है। इस तरह की घटना सामने आने पर पुलिस द्वारा लगातार इलाक़े में सर्चिंग की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुराग उनके हाथ नही लगा है।
दरअसल भिंड ज़िले में अटेर क्षेत्र के बीहड़ों में एक गैंग सक्रिय हुआ है, जिन्होंने रात मे शुकलपुरा में एक बुजुर्ग किसान लल्लूराम सिंह के अपहरण का प्रयास किया। लल्लू राम के बेटे शिव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता हर रोज़ की तरह ही रविवार को भी रखवाली के लिए खेत पर सोने गए थे, इसी दौरान उन्हें दो हथियारबंद लोग मिले जिन्होंने उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा।
थोड़ी दूर चलने पर क़रीब एक दर्जन लोग और मिले जिनमें दो महिलाएं भी थीं। इनके पास भी हथियार थे। बिना किसी पूछताछ या मारपीट यह लोग उन्हें अपने साथ लेकर चले, लेकिन किसान नहीं चल सका तो उसे वहीं छोड़कर आगे बढ़ गए। इसके बाद लल्लूराम गांव आए और आपबीती सबको बतायी।
ड्रोन से डाकू की तलाश
जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। टीआई संजय इक्का ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया,’किसान लल्लूराम ने इस बात की जानकारी दी है। उनकी बातों से लग रहा है की गैंग की बात सही हो सकती है। इसके लिए लगातार इलाक़े में सर्चिंग की जा रही है। आज भी सर्चिंग जारी है और ड्रोन कैमरा की भी मदद ली जा रही है।
3 थानों की पुलिस खंगाल रही चंबल
सर्चिंग में अटेर, सुरपुरा और पावई थाना की पुलिस टीमें बीहड़ों में लगातार घूमकर सर्च कर रहे हैं। यदि गैंग या उसका कोई सदस्य मिल जाता है तो जानकारी पुख़्ता जो जाएगी,वहीं मामले में एडिशनल एसपी का भी कहना है कि लोगों को ऐसी किसी भी मूव्मेंट को लेकर जानकारी लगे तो तुरंत सूचित करें।फिलहाल पुलिस बीहड़ो में सर्चिंग कर रही है।