Madhya Pradesh

खरगापुर से 8 किलोमीटर की दूरी पर टीलासे होते हुए कोटरा के लिए जाने पर रास्ता में भरा हुआ

टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के विधान सभा खरगापुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टीला और कोटरा के बीच में 2/3किलो मीटर की रास्ता मे घुटनों से भरा पानी आखिर क्यों नहीं दिया जाता है शासन और प्रशासन की ओर से ध्यान टीकमगढ़ जिले से तहसील खरगापुर से लगभग 7या8 किलोमीटर की दूरी पर टीलासे होते हुए कोटरा के लिए जाने पर रास्ता में भरा हुआ है घुटनों से पानी इस पर जाकर क्या कारण है क्यों नहीं दिया जा रहा है शासन और प्रशासन का ध्यान आजादी के 78 साल पूरे हुए लेकिन यह ग्राम आज भी पराधीनता की जिंदगी गुजर रही है चुनाव आता है बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं बड़ी आस लेकर यहां के लोग वोट डालते हैं कि आखिर आने वाला नेता हमारी सुनेगा और हमारे यहां एक रास्ता का नया निर्माण होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है चुनाव हो जाने के बाद कोई नहीं सुनता है अब देखना है खबर के चलते शासन प्रशासन क्या रोडबना पाता है या नहीं