रील बॉज अफसर को रियल लाइफ दिखाई गई… बस्तर संभाग के शिक्षा विभाग के प्रभारी जेडी का तबादला…
|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
शिक्षा मंत्री Gajendra Yadav ने बस्तर संभाग में पदस्थ प्रभारी संयुक्त संचालक राकेश पांडे को भारी विरोध के बाद हटा दिया है….
दरअसल शिक्षा विभाग में मंत्री के करीब कुछ पुराने विद्रुप अफसर शिक्षामंत्री की छवि को ताक पर रखकर इस तरह का कारनामा कर रहे हैं जिससे विभाग पर दाग लग रहा है।
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बेहद संवेदनशील युवा नेता हैं। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद से लगातार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी संजीदगी के साथ काम कर रहे हैं।
बस्तर संभाग में शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतरी के लिए वे सजगता के साथ का करने को इच्छुक हैं।
उनके पदभार सँभालने के बाद उनके अधीन एक पुराने अधिकारी ने एक ऐसे व्यक्ति को दंतेवाड़ा डीईओ पद के लिए फाइल चला दिया जिसकी छवि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान करप्शन की संलिप्तता के चलते शिक्षामंत्री रहते बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में निलंबन की घोषणा की थी और जांच का आदेश दिया था।
मुख्यमंत्री के पास जब तक शिक्षा विभाग की ज़िम्मेदारी थी तब तक तमाम प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिली थी पर शिक्षा मंत्री के तौर पर गजेंद्र यादव के पदभार ग्रहण करने के बाद दाग़दार व्यक्ति की फाइल चलाकर उसे डीईओ पद पर बिठा दिया गया।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उक्त व्यक्ति को डीईओ के तौर पर बिठाने के लिए कई प्रभावशाली नेताओं ने भी दबाव बनाया। यही वजह है कि जब डीईओ का मामला तूल पकड़ा तो सबसे पहले मंत्री कार्यालय में संलग्न उसी अधिकारी को ज़िम्मेदार माना गया।
बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी से शिक्षा सचिव भी विवाद के बाद नाराज़ हैं।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग के सुधार के लिए ऐसे तमाम अधिकारियों को मंत्री के पास से हटाने की जरूरत है जिसके कारण मंत्री की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
फिलहाल जगदलपुर में पदस्थ प्रभारी संयुक्त संचालक राकेश पांडे को उनकी रील लाइफ से निकाल कर रियल लाइफ में पहुंचा दिया गया है। अब शिक्षा विभाग को दंतेवाड़ा डीईओ के मामले का भी पटाक्षेप करने की दरकार है।
एक बात और कि बीजापुर जैसे संवेदनशील जिले में दो-दो डीईओ कार्य कर रहे हैं। वहाँ भी विवाद की स्थिति है। उसका भी निराकरण करना होगा।
जेडी को हटाए जाने के आदेश जारी होते ही जगदलपुर में आंदोलनरत शिक्षकों ने आतिशबाजी की और मिठाई बाँटकर खुशी ज़ाहिर की है…
