Saturday, January 24, 2026
news update
National News

मंदिर आए भक्तों पुजारी करता था बदसलूकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली
श्री लिंगराज मंदिर के एक पुजारी को एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कुंडू महापात्रा के रूप में हुई है, जिसे विदेशी महिला पर्यटक की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हमने स्वीडन की एक महिला के प्रति अनुचित व्यवहार के आरोप में एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। जब विदेशी पर्यटक लिंगराज मंदिर के पास अकेले घूम रही थी, तब पुजारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।"

लिंगराज पुलिस थाने में पुजारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (शीलभंग करने का इरादा) और 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया है।

 

error: Content is protected !!