सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ में बेचने पहुंचा चपरासी… लोगों ने पकड़ा…
इंपैक्ट डेस्क.
मध्य प्रदेश के श्योपुर में ग्रामीणों के द्वारा सरकारी स्कूल के चपरासी को कबाड़ कारोबारी की दुकान पर किताबों को बेचते हुए पकड़ा गया है। मामला बढ़ने के बाद मामले की विभागीय जांच के आदेश के साथ ही आरोपी चपरासी को निलंबित भी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला बीरपुर तहसील मुख्यालय के बाजार का है। जहां शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ चपरासी ड्यूटी के समय शासन की ओर से छात्रों के लिए भेजी गई किताबों को कबाड़ कारोबारी की दुकान पर रद्दी के भाव बेचने के लिए पहुंचा था। इसी बीच स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई और उन्होंने चपरासी को किताबों के साथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी चपरासी वहां से किताबों को वापस लेकर स्कूल लौट गया।
चपरासी को किया निलंबित
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी चपरासी वीरेंद्र राजोरिया को जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सोलंकी ने निलंबित करके उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करवा दी है। जिला शिक्षा अधिकारी एस एस सोलंकी ने बताया है कि वीरपुर हाई सेकेंडरी स्कूल का चपरासी किताबों को बेचते हुए पकड़ा गया है। जिसे निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए है।