National News

चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शनार्थियों का आंकड़ा 13 लाख पार

देहरादून
 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। कोई भी श्रद्धालु बिना दर्शन करे वापस न जाए। इसके लिए सरकार से लेकर पूरा सरकारी तंत्र व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है। चारों धामों और हेमकुंड साहिब में अब तक 1336767 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंचे हैं।

केदारनाथ धाम में तो 20 हजार से नीचे श्रद्धालुओं के आंकड़े आ ही नहीं रहे हैं। यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थित तरीके से यात्रियों को धामों के दर्शन कराने के लिए संख्या निर्धारित की गई थी, लेकिन जिस संख्या में तीर्थयात्री आ रहे हैं उसको देखते हुए निर्धारित संख्या में दर्शन कराना असंभव सा प्रतीत हो रहा है।

10 मई से अब तक केदारनाथ धाम में 551705 श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया है। यमुनोत्री धाम में अब तक 240044 तीर्थ यात्रियों ने मां यमुनोत्री के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगोत्री धाम में अब तक 231983 तीर्थयात्रियों ने मां गंगा के दर्शन किए हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम में अब तक 299888 श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। चारों धामों की यात्रा करने के बाद मां धारी देवी के दर्शन करने के लिए भी रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले गए। सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब में कपाट खुलने के बाद अब तक 13147 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। कुल मिलाकर चारों धामों और हेमकुंड साहिब में अब तक 1336767 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 29 मई बुधवार को बाबा केदार के दर पर 20,130 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 13,506 पुरुष, 62,98 महिलाएं और 325 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 5,51,705 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 29 मई बुधवार को 12,476 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 71,77 महिला 4664 और बच्चे 716 हैं. अभी तक कुल 2,99,888 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 29 मई बुधवार को 11,609 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6043 पुरुष और 5517 महिलाएं और 49 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 2,31,983 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 29 मई बुधवार को 10,390 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5079 पुरुष, 4867 महिलाएं और 444 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 2,40,044 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 29 मई बुधवार को 54,605 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 13,23,620 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 29 मई बुधवार को 2193 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 1604 पुरुष, 484 महिला और 105 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 13,147 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.