सुरक्षा बल के जवानों को आता देख हथियार छोड़ भाग गया नक्सली
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल का लगातार आपरेशन चल रहा है। जिसमें काफी हद तक कामयाबी भी मिल रही हैं ऐसे ही एक आपरेशन के लिए निकली सीआरपीएफ 150 के जवानों को आता देख संतरी की डयूटी कर रहा नक्सली हथियार छोड़ भाग गया मौके पर हथियार और नक्सली समाग्री बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 150 के जवानों को दो दिनों के आपरेशन के लिए आरगट्टा के जंगलों में भेजा गया था। इधर नक्सलियों के तलाश में जवान जंगल में सर्चिग आपरेशन के लिए रवाना हुए। आरगट्टा के पास बैराज पहाड़ी के पास जब जवान को अपनी और आता देख डयूटी कर रहा नक्सलियों का संतरी भाग गया। जिसकी भनक जवानों को लग गई और जवानों ने आसपास के इलाके की सर्चिग करनी शुरू कर दी। तब जवानों को एक 315 बंदूक व नक्सली सामग्री बरामद हुई। बंदूक को जवान अपने साथ लेकर आ गए लेकिन बाकी सामग्री को वही पर नष्ट कर दिया गया। आपरेशन के कमान कमांडेंट धर्मेन्द्र सिंह कर रहे थे वही साथ में डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार, रमेश चैहान, गौमतचंद राय, आशीष समेत सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।