Madhya Pradesh

युवती के साथ मां के प्रेमी ने दुष्कर्म किया, आरोपी सुरक्षा कर्मी घटना के बाद से फरार

भोपाल
छोला मंदिर थाना इलाके में एक युवती के साथ उसकी मां के प्रेमी ने दुष्कर्म कर दिया। आरोपी सुरक्षा कर्मी की नौकरी करता है। मामला थाने की भनक लगते ही वह फरार हो गया। छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय युवती पढ़ाई छोड़ने के बाद घरेलू काम काज करती है। उसकी मां का शिवशक्ति नगर में रहने वाले शिवम सिंह नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते वह युवती के घर भी आता-जाता रहता था।

युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 13 अप्रैल को रात में वह घर में अकेली थी। इस दौरान शिवम घर आया। उसने डरा धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। घटना के बाद से वह डर गई थी।

आरोपी की हो रही तलाश
शिवम दोबारा उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा था। परेशान होकर वह थाने में शिकायत करने आई है। आरोपी एक निजी सुरक्षा एजेंसी में मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र में सुरक्षा कर्मी की नौकरी करता है। दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!