Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

न्यू डोला का लापता युवक रामनगर पुलिस की सतर्कता से सकुशल दस्तयाब

जबलपुर
थाना रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत न्यू डोला निवासी प्रभात रैदास पिता राजेस उर्फ राजु रैदास, उम्र 21 वर्ष, जो कि दिनांक 12 अप्रैल 2025 को घर से बिना बताए लापता हो गया था, को पुलिस ने सतर्कता और तत्परता से दस्तयाब कर लिया है।

गुमशुदगी की सूचना मिलने पर थाना रामनगर में गुम इंसान क्रमांक 12/25 पर मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे गुमशुदा व्यक्तियों की खोज अभियान के तहत प्रभात रैदास की तलाश लगातार की जा रही थी।
लगातार प्रयासों और सूचना संकलन के आधार पर दिनांक 18 अप्रैल 2025 को प्रभात रैदास को सकुशल बरामद कर लिया गया।  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उप निरीक्षक बी.एल. परस्ते और एएसआई अशोक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!