viral news

जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला की चमकी किस्मत… मिला 20 लाख का हीरा…

इम्पैक्ट डेस्क.

मध्यप्रदेश का पन्ना वन क्षेत्र कीमती पत्थर की खदानों के लिए मशहूर है। यहां जंगल में लकड़ी बीनने गई एक गरीब महिला को 4.39 कैरेट का हीरा (diamond) मिला। अनुमानों के मुताबिक नीलामी में हीरा 20 लाख रुपये तक का हो सकता है।

हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने कहा कि पुरुषोत्तमपुर निवासी गेंदा बाई बुधवार को जंगल में लकड़ी लेने गई थी, लेकिन बुधवार को एक कीमती हीरा मिला। उन्होंने कहा कि महिला बाद में डायमंड ऑफिस पहुंची और पत्थर जमा किया, जो 4.39 कैरेट का हीरा है।

अधिकारी ने कहा कि कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और इससे होने वाली राशि को सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद महिला को दिया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए गेंदा बाई ने कहा कि वह जंगल से जलाऊ लकड़ी इकट्ठा कर बेचती हैं और घर चलाने के लिए मजदूरी का काम भी करती हैं।

आगे गेंदा बाई ने कहा कि उसके चार बेटे और दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र शादी योग्य है। उन्होंने कहा कि नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग उनके घर के निर्माण और उनकी बेटियों की शादी के लिए किया जाएगा। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र का एक जिला पन्ना अपनी हीरे की खदानों के लिए जाना जाता है।