Friday, January 23, 2026
news update
National News

होली के त्योहार के जश्न में डूबे तीन दोस्त में से 2 की जिंदगी उस समय पलट गई जब वग गंगा नदी में नहाने गए और डूब गए

उत्तराखंड
होली के त्योहार के जश्न में डूबे तीन दोस्त में से 2 की जिंदगी उस समय पलट गई जब वग गंगा नदी में नहाने गए और डूब गए। दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में होली मनाने के बाद गंगा नदी में नहाने गए तीन लोगों में से दो लोगों के शव बरामद किये गये जबकि एक अन्य के डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह घटना सोमवार को ऋषिकेश के मुनि की रेती इलाके में हुईं।

तपोवन के नीम बीच पर गंगा में डूबे युवक की पहचान 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल के रूप में हुई है, जो योगा का छात्र है और किराए का कमरा लेकर ऋषिकेश में रहता था। अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद अक्षय नीम बीच पर नहाने पहुंचा. इस दौरान एक महिला को गंगा में डूबने से बचाने के लिए अक्षय ने दोस्तों के साथ गंगा में कूद लगा दी। महिला को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन अक्षय खुद गंगा में डूब गया।

error: Content is protected !!