International

लेबनान में कहर बनकर टूट चुकी इजरायली फौज अब जमीनी हमला करने की तयारी में, 25 गांवों को अल्टीमेटम

लेबनान
लेबनान में कहर बनकर टूट चुकी इजरायली फौज अब जमीनी हमला करने वाली है। मंगलवार को इजरायली फौज ने लेबनानवासियों को अल्टीमेटम जारी किया कि वे दक्षिणी हिस्से से तुरंत उत्तर की तरफ चले जाएं क्योंकि उनकी फौज जमीनी हमला करने वाली है। इस चेतावनी के साथ ही लेबनान का गाजा जैसा हाल होने का खतरा बढ़ गया है। लेबनान में अभी तक इजरायली हमलों में 1000 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें हिजबुल्लाह चीफ सैयद हसन नसरल्लाह समेत सैकड़ों हिजबुल्लाह आतंकी शामिल हैं। इससे पहले गाजा में इजरायली फौज ने कम से कम 44 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। दूसरी तरफ हिजबुल्लाह ने भी इजरायल को चुनौती देते हुए कहा है कि वे झुकेंगे नहीं और इजरायली फौज के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई को तैयार हैं।

इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान में सेना भेजने के कुछ घंटों बाद मंगलवार को यह अल्टीमेटम जारी किया। इजराइल की सेना के अरबी प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये आदेश में दक्षिणी लेबनान के 25 गांवों का जिक्र किया गया है और लोगों को सीमा से लगभग 60 किलोमीटर (36 मील) दूर, अवाली नदी के उत्तर में चले जाने को कहा गया है। इजराइल ने एक बड़े अभियान की योजना के तहत लेबनान की सीमा पर छोटे और सटीक हमले किए हैं।

पिछले 10 दिन में इजराइली हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में आतंकी मारे गए हैं। सेना का कहना है कि लेबनान के बड़े हिस्से में हजारों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हिजबुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि उसके लड़ाके इजरायल के सैनिकों के साथ ‘आमने-सामने की लड़ाई’ के लिए तैयार हैं।
 

इजरायल का अल्टीमेटम

एक्स पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया है, "आईडीएफ आपको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती है और अपनी सुरक्षा के लिए आपको तुरंत अपने घर खाली करने होंगे। हिज़बुल्लाह द्वारा अपनी सैन्य जरूरतों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी घर को हम छोड़ने वाले नहीं है। इसलिए सावधान रहें, आपको दक्षिण की ओर जाने की अनुमति नहीं है। दक्षिण की तरफ जाने से आपकी जान को ख़तरा हो सकता है। हम आपको बताएंगे कि आपके लिए घर लौटना कब सुरक्षित होगा।"