खुद को फिट रखने का संदेश देने ‘द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन’ का हुआ आयोजन… पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड ने भी लगाई दौड़…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
रायपुर। खुद को फिट रखने का संदेश देने के लिए आज रायपुर के धावकों का सबसे बड़ा समुदाय लेट्स रन ने अपने हर साल होने वाली द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन का आयोजन किया। हर साल होने वाली यह मैराथन पिछले छः साल से हो रही हैं और हर नवम्बर – दिसंबर में इसका आयोजन किया जाता है।
हज़ारों की संख्या में इसमें छत्तीसगढ़ के धावक भाग लेते है, इस साल कोरोना के चलते इस आयोजन की संख्या साढ़े छह सौ धावकों तक ही सीमित रखा गया था। द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन मैराथन तीन कैटेगरी रखी गई थी जिसमें एक 21 किलोमीटर दूसरी 10 किलोमीटर और तीसरी 6 किलोमीटर दौड़ शामिल थी।
मैराथन से पहले प्रतिभागियों को जुम्बा व वॉर्मअप कराया गया, जिसके बाद इस दौड़ की शुरुआत छत्तीसगढ़ रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड ने की। रेस में हिस्सा लेने के लिए धमतरी, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव से भी धावक पहुंचे थे।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ में कहीं भी होने वाली मैराथन का सबसे बड़ा आयोजन हैं जो की रायपुर शहर में दौड़ने वाले समुदाय के लिए हर हफ्ते में 3 दिन अलग – अलग किस्म की दौड़ का आयोजन करता हैं जो की किसी के लिए भी निशुल्क है।