Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

शादी के 15 दिन पहले युवती भागी अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ… जिस दिन भागी उसी दिन देखी थी फिल्म The Kerala Story… सांसद ओवैसी बोले- ये…

इम्पैक्ट डेस्क.

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने बीते साल लव जिहाद के लिए कानून बनाया था बावजूद इसके यहां ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक लड़की अपनी शादी से 15 दिन पहले मुस्लिम लड़के के साथ फरार हो गई, जिसके बाद परिजनों ने लड़के पर शादी का झांसा देकर भगाने की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, परिजनों ने लड़के पर धर्म परिवर्तन कराए जाने का भी आरोप लगाया है। दूसरी ओर अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है। मामले में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है।


सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि MP में साध्वी प्रज्ञा के कहने पर लड़कियों को The Kerala Story फिल्म दिखाई गई, लेकिन फिल्म देखने बाद एक लड़की उसी रात अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस मामले को लेकर उन्होंने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि यह इश्क का मामला है, आप सब कबाब में हड्डी क्यों बनते हो?

गौरतलब है कि भोपाल निवासी एक युवती को मुस्लिम युवक पिछले 1 साल से युवती को ब्लैकमेल कर रहा था, परेशान होकर परिजनों ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी। युवती की 30 मई को शादी होनी थी और जैसे ही मुस्लिम युवक को ये बात पता चली वह 15 मई को ही युवती को भगाकर ले गया। बताया गया कि लड़की नर्सिंग की छात्रा है।


परिजनों ने बताया कि आरोपी मुस्लिम युवक आदतन अपराधी है और वह पहले भी कई मामलों में जिलाबदर हो चुका था। युवक पर इससे पहले भी बलात्कार का आरोप लग चुका है। वहीं, परिजनों का ये भी कहना है कि उन्होंने मामले को लेकर पुलिस ही नहीं हिंदुत्व की बात करने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। परिजनों का कहना है कि सांसद लड़की को लेकर फ़िल्म द केरला स्टोरी दिखाती रही लेकिन किया कुछ नहीं।

error: Content is protected !!