Friday, January 23, 2026
news update
District NarayanpurState News

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का चौथा सीजन 27 मार्च को होगा आयोजित…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। नारायणपुर।

नागरिक एवं 16 वी बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में देंगे शांति का संदेश

पोस्टर,टी शर्ट के साथ प्रमोशन वीडियो का अतिथियों ने किया विमोचन

देश दुनिया में शांति का पैगाम देने के लिए फिर अबूझमाड़ पीस मैराथन का रंग जमने लगा है। इसका चौथा सीजन 27 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और माड़ मैराथन समिति के सदस्यों के द्वारा पत्रवार्ता कर टी शर्ट,पोस्टर और प्रमोशन वीडियो का विमोचन किया गया। समिति के अध्यक्ष सुनील राठौर ने बताया कि नगरवासियों की पहल पर इस बार माड़ मैराथन का चौथा सीजन पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 वी बटालियन के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है। पत्रवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनु नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, जनपद पंचायत के अध्यक्ष पंडिराम वड्डे, जिला व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कमलजीत आहूजा,अध्यक्ष पंकज जैन,सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोनू कोर्राम,अबुझमाड़िया समाज के प्रताप मंडावी, रामजी ध्रुव,माड़ मैराथन समिति के अध्यक्ष सुनील राठौर,16 वी बटालियन के कमांडेंड जितेंद्र शुक्ला समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि तीन साल के आयोजन में मैराथन दौड़ ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। शांति का संदेश देने के लिए 27 मार्च को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

इनामों की होगी बौछार

मैराथन दौड़ में पहले स्थान आने वाले विजेताओं को मैडल और 1 लाख 21 हजार रूपए की नकद राशि से नवाजा जाएगा।। वही द्वितीय स्थान को 61 हजार रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 31 हजार रूपए की नकद राशि और मैडल से पुरस्कृत की जाएगी। मैराथन दौड में 10 स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत करने के साथ ही नारायणपुर जिले और ओरछा विकासखंड के 10 पुरूष वर्ग और 10 महिला वर्ग को भी मैडल और 5-5 हजार रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

तीसरे सीजन में देश भर के धावकों ने जमाया रंग

तीसरे संस्करण में छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों के 11797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। मैराथन दौड़ सवेरे 6 बजे जिला मुख्यालय के उच्चतर माध्यमिक विधालय मैदान से शुरू की जाएगी।

दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है। अबूझमाड़ में पहले से ज्यादा शांति हुई है। अब यहां के लोग विकास और सिर्फ विकास चाहाते है। नारायणपुर जिला अब धीरे-धीरे नक्सल खौफ से उभरने लगा है। इस धरती पर राज्य और राज्य के बाहर के लोग और खिलाड़ी बेखौफ, बिना डर, भय के अपने खेल का उम्मदा प्रदर्शन करने हमेशा व्याकुल रहने लगे है। यह जिले वासियो के लिए खुशी की बात है।

error: Content is protected !!