Friday, January 23, 2026
news update
International

हमास के साथ सीजफायर का पहला दौर चल रहा है, हमास की कैद में मरे 8 लोग, इजरायल के लिए बुरी खबर

तेल अवीव
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं और इस बीच हमास के साथ सीजफायर का पहला दौर चल रहा है। वहीं इजरायल को बुरी खबर भी सुनने को मिली है। हमास की कैद में बताए जा रहे 26 लोगों में से 8 की मौत हो चुकी है। इजरायल की सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी ग्रुप से यह सूचना मिली है। हमास की ओर से दी गई सूची इजरायल के पास मौजूद खुफिया सूचना से मिलती है। इललिए हम यह जानकारी साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 8 लोगों के मौत की जानकारी दे दी गई है। हालांकि इजरायल सरकार ने उन लोगों के नाम शेयर नहीं किए हैं, जो मारे गए हैं।

अब तक सीजफायर के पहले राउंड में इजरायल ने 290 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है तो वहीं हमास ने बंधक बनाई गई 7 महिलाओं को रिहा किया है। यही नहीं इजरायल की ओऱ से जिस महिला अरबेल येहूद को पहले रिहा करने की मांग की गई है, उस पर भी हमास राजी हो गया है। लेकिन 8 नागरिकों का मारा जाना इजरायल के लिए बड़ा झटका है। यही नहीं बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को आंतरिक तौर पर भी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस बात को लेकर भी चिंता जताई जा रही है कि कहीं इजरायल की ओर से सख्त फैसला न ले लिया जाए। हालांकि बंधकों के हमास के पास होने के चलते इजरायल का ऐसा करना मुश्किल होगा।

वहीं बेंजामिन नेतन्याहू इसी सप्ताह के अंत में अमेरिका जाने की योजना बना रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार वह डोनाल्ड ट्रंप से सीजफायर को लेकर बात करेंगे। अब तक गाजा में सीजफायर है, लेकिन इसे विस्तार दिया जाएगा या नहीं। इस पर ट्रंप के साथ मीटिंग में कुछ फैसला हो सकता है। अब तक मीटिंग का एजेंडा साफ नहीं है, लेकिन इतना तय है कि 8 लोगों के मारे जाने के बाद इजरायल का रवैया पहले जैसा नहीं होगा।

फिलहाल बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोस्टेट सर्जरी कराई है और वह उससे उबर रहे हैं। नेतन्याहू ने काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन अब भी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसके बाद भी यदि वह अमेरिका जाने वाले हैं तो समझा जा सकता है कि कितने गंभीर हैं। इजरायली पीएम के साथ मीटिंग डोनाल्ड ट्रंप की नए कार्यकाल में किसी राष्ट्राध्यक्ष से पहली मुलाकात होगी। इससे डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता भी समझ में आती है।

error: Content is protected !!