News

अंजू के पाकिस्तान भागने का खामियाजा भुगत रहा परिवार… पति और भाई की नौकरी गई, पिता भी हुए बेरोजगार…

इम्पैक्ट डेस्क.

फेसबुक पर मिले सीमापार वाले प्यार के लिए पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान भाग जाने वाली अंजू की इस हरकत का खामियाजा भारत में उसके परिवार और रिश्तेदारों को भुगतना पड़ रहा है। इज्जत गंवाने के बाद अब अंजू के पति, भाई और पिता अपनी नौकरियां और काम-धंधे गंवाने के बाद अब बेरोजगार हो गए हैं।

अंजू के पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला के पास भाग जाने के बाद उसके पति को उसके मालिकों ने नौकरी से निकाल दिया है, उसके भाई को बर्खास्त कर दिया गया है और दर्जी का काम करने वाले उसके पिता को भी अब काम नहीं मिल रहा है क्योंकि लोग उनसे दूरी बना रहे हैं।

पिता को काम मिलना बंद

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस को उनकी बेटी के पाकिस्तान भागने के बाद ग्वालियर के पास बौना गांव में स्थानीय लोगों द्वारा तिरस्कृत किया जा रहा है। गांव में उसके प्रति शुरू में सहानुभूति थी और पता नहीं क्यों वह दुश्मनी में बदल गई। परिवार के करीबी सूत्रों ने कहा, लोगों ने उन्हें काम देना बंद कर दिया है और उनका सिलाई का धंधा अब बंद हो गया है।

अंजू 20 जुलाई को अपने पति और दो बच्चों (15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे) को यह कहकर चुपचाप घर से निकल गई थी कि वह अपनी फ्रेंड से मिलने जयपुर जा रही है और जल्द वापस आ जाएगी। अंजू 1 महीने के वैध वीजा पर पाकिस्तान गई है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अब उसने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है और अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया है। ग्वालियर में उसके बौना गांव में उसको लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि लोगों को लगता है कि अंजू के कृत्यों के कारण उनके समुदाय की बदनामी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गांव अब देशभर में चर्चा का केंद्र बन गया है और अगर अंजू अब भारत लौटती भी है, तो उसे अपने गांव में लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।

पति और भाई को नौकरी से निकाला

अंजू के परिवार की मुसीबतें और बढ़ गईं हैं। राजस्थान के भिवाड़ी की प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले अंजू के पति अरविंद मीणा और उनके भाई डेविड थॉमस को भी नौकरियों से निकाल दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि डेविड के मालिकों ने उसे बर्खास्त कर दिया और अरविंद को अगले आदेश तक घर पर ही रहने और कंपनी के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं करने के लिए कहा गया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि अरविंद को घर बैठे रहने के लिए कोई भुगतान किया जा रहा है या नहीं।

वहीं, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को अंजू के पाकिस्तान भागने की परिस्थितियों और क्या उस पर कोई बाहरी दबाव था, इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं।