Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

दहेज के लालची दूल्हे ने बीच शादी में फेरों से पहले मांगी फॉर्च्यूनर, लौटी बारात

 झुंझुनू

जिले में दहेज के लालच का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप में फेरे से पहले दूल्हे ने दहेज में लग्जरी फॉर्च्यूनर कार की मांग रख दी। मांग पूरी नहीं होने पर वह आधी बारात के साथ शादी छोड़कर चला गया। यह घटना गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।

दरअसल शनिवार रात गांव में धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया गया था। दुल्हन के पिता जो सिलाई का काम करके परिवार चलाते हैं, ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी की सभी तैयारियां की थीं। स्टेज पर जयमाला कार्यक्रम के बाद अचानक दूल्हे ने फेरों से इंकार करते हुए शर्त रखी कि जब तक उसे फॉर्च्यूनर कार नहीं दी जाती, वह शादी नहीं करेगा।

दुल्हन के पिता ने रोते हुए बताया कि उनके पास इतनी महंगी कार देने की क्षमता नहीं थी। उन्होंने दूल्हे नीतीश को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा और कमरे में जाकर बैठ गया। इसके बाद आधी बारात के साथ वह वहां से चला गया और वापस नहीं लौटा।

बताया जा रहा है कि दुल्हन एक निजी स्कूल में शिक्षिका है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वहीं दूल्हा नीतीश एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता है और उसके पिता विदेश में मजदूरी करते हैं। दोनों की सगाई तीन महीने पहले पक्की हुई थी और परंपरा के अनुसार लेन-देन भी हो चुका था।

इस घटना के बाद पूरे गांव में गुस्सा है। ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लालची लोगों पर दहेज कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में एक मजबूत संदेश जाए।

error: Content is protected !!