District Kanker

जिला कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र की भाजपा सरकार के विरूद्ध जमकर हल्ला बोला…

Getting your Trinity Audio player ready...
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

कांकेर, 22 दिसम्बर । 13 दिसम्बर को संसद में हुए स्मोकफायर हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए लोकतंत्र में हमला की साजिश का करार देते हुए विपक्षी सांसदों के द्वारा इस घटना पर सदन में देश के गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री के जवाब को लेकर मांग किये जाने पर विपक्षी दल के दोनों सदनों के 142 सांसदों को सदन की कार्यवाही से निलंबित किये जाने के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 22 दिसम्बर दिन शुक्रवार को स्थानीय पुराना बस स्टैण्ड कांकेर में दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार पर विरोध जताया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जिन उपद्रवी तत्वों को सदन में प्रवेश दिलाया गया था मैसुर के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के विरूद्ध कार्यवाही न करते हुए सुरक्षा के चूक पर सदन में चर्चा करने के बजाय इस गंभीर मामले में मांग कर रहे है प्रमुख विपक्षी दलों के 142 सांसदों को सदन की कार्यवाही से पृथक कर निलंबित करना लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा लगातार लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है और भारतीय संविधान को तोड़ने का काम योजनाबद्ध ढंग से किया जा रहा है जिसका हम कांग्रेसजन कड़ी शब्दों में निन्दा करते है। धरना को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार किसी न किसी तरीके से सदन की गरिमा अपमानित करने का काम किया है और जिस ढंग से उपद्रवी तत्वों ने संसद के भीतर घुसकर कार्यवाही के दौरान रंगीन धुआ उड़ाये है वह भाजपा सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करता है, जहां जिस संसद में पूरे देश के सांसद प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से चुनकर अपने-अपने क्षेत्र एवं राज्य व देश के संबंध में नीति का निर्धारण करते है वह स्थान अब सुरक्षित नहीं है और ऐसे उपद्रवी लोगों को संसद में प्रवेश दिलाने का काम भाजपा के नेताओं के द्वारा किया गया है जो कि अब तक की संसदीय इतिहास की सबसे कलंकित घटना है।

पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि संसद के शीतकालिन सत्र में केन्द्र की भाजपा सरकार एकपक्षीय कार्यवाही को अंजाम दिया है और इस दौरान संसद के कार्यवाही से देश के 142 सांसदों को कार्यवाही से निलंबित रखना लोेकतांत्रिक हत्या की श्रेणी में आता है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील गोस्वामी के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जनकनंदन कश्यप, हेमंत धु्रव, हेमनारायण गजबल्ला, तरेन्द्र भण्डारी, सुनील गोस्वामी, गणेश सोनी, नितिन पोटाई, राघवेन्द्र राजपूत, मनोज जैन, आशीष दत्ता राय, मतीन खान, इन्द्रजीत विश्वास, नरेश बिछिया, रोमनाथ जैन, याशीन कराणी, नवली मिना मण्डावी, प्रीतम यादव, रूप सिंग पोटाई, यास्मीन खान, रोशन आरा, नीरा साहू, इसहाक अहमद खान, पुष्पा सलाम, अजय ठाकुर, सत्यार्थ करायत, शेष गजबीए, भीखम शोरी, कमलेश कोमरा, दीपक शोरी, सुरेन्द्र कोर्राम, आनंद चौरसिया, अजय रेणु, मुकेश तिवारी, किशोर मरकाम, अमित साहू, सरजू शोरी, सुरेश नाग, लोमेन्द्र यादव, अजय भाषवानी, लतीफ मेमन, चमन साहू, किशन साहू, ऋषि साहू, सोमेश सोनी, शदाब खान, अमित सलाम, निरंजन लाटिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।