National News

योग दिवस पर गुजरात की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अर्चना मकवाना के स्वर्ण मंदिर में योग करने का विवाद थम नहीं रहा

चंडीगढ़
योग दिवस पर गुजरात की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अर्चना मकवाना के स्वर्ण मंदिर में योग करने का विवाद थम नहीं रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि योग करना गलत नहीं हैं। दुनिया योग करती है लेकिन श्री हरमंदिर साहिब कोई सैरगाह नहीं हैं।

यह वह स्थान हैं जहां 24 घंटे शब्द कीर्तन किया जाता है। धामी ने कहा, माफी मांगने पर सिख धर्म माफ कर देता है, लेकिन यह शरारत है। वहीं, अर्चना मकवाना ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को चेतावनी दी है। एसजीपीसी की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अर्चना मकवाना को नोटिस जारी किया। उन्हें 30 जून को पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है। रोमणि कमेटी की शिकायत पर मकवाना के खिलाफ थाना ई-डिवीजन में ही 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। नोटिस के बाद अर्चना मकवाना ने फिर अपना गुस्सा दिखाते हुए वीडियो जारी किया है, जिसमें वह एसजीपीसी को चेतावनी देती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है, अपनी एफआईआर वापस ले लीजिए, नहीं तो मेरी लीगल टीम कानूनी लड़ाई के लिए तैयार है।

मुझे बहुत मानसिक यातना सहनी पड़ी, उसका क्या?
मकवाना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा कि जून को जब मैं हरमंदिर साहिब में योग कर रही थी तो वहां हजारों सिख मौजूद थे। फोटो खींचने वाले भी सरदार जी ही थे। वह मेरे सामने फोटो ले रहे थे। वहां खड़े सेवादारों ने भी उसे नहीं रोका। सेवादार भी पक्षपाती होते हैं, किसी को रोकते हैं और किसी को नहीं रोकते। जब मैं तस्वीरें ले रही थी तो सामने खड़े किसी भी सिख की आस्था को ठेस नहीं पहुंची इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है, लेकिन सात समंदर पार किसी को लगा कि मैंने कुछ गलत किया है।

उन्होंने कहा कि मेरी फोटो नकारात्मक तरीके से वायरल हुई, जिस पर शिरोमणि कमेटी कार्यालय ने मेरे खिलाफ आधारहीन एफआईआर दर्ज करवा दी। मेरे खिलाफ यह बेकार एफआईआर दर्ज करने की क्या जरूरत थी? मुझे बहुत मानसिक यातना सहनी पड़ी, उसका क्या? अर्चना ने कहा कि वहां पर रूल रेगुलेशन नहीं लिखे थे, वरना तस्वीर नहीं डालती। अभी भी समय है, एफआईआर वापस ले लें, नहीं तो मैं और मेरी लीगल टीम लड़ने के लिए तैयार हैं।

कभी श्री हरमंदिर साहिब नहीं आऊंगी
अर्चना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि वह अब भविष्य में श्री हरमंदिर साहिब नहीं जाएंगी। उन्होंने मीडिया पर भी उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।अर्चना ने फिर दोहराया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।