Friday, January 23, 2026
news update
Big news

महिला संग दफ्तर में ‘गंदी बात’ करते दिखे कलेक्टर साहब… वीडियो हो गया लीक… राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड…

इम्पैक्ट डेस्क.

गुजरात में आनंद जिले के कलेक्टर डीएस गढ़वी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह अभी डिस्ट्रिक्ट डिवेलपमेंट ऑफिसर (डीडीओ) मिलिंद बापना को कमान संभालने को कहा गया है। गढ़वी को राज्य सरकार ने उस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद सस्पेंड किया है, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। कथित वीडियो कुछ महीने पुराने बताया जा रहा है और इसके वायरल हो जाने से हड़कंप मच गया। 

मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। चीफ सेक्रेट्री स्तर के अधिकारी की अगुआई में वीडियो प्रकरण की जांच की जाएगी। कुछ ही समय बाद रिटायर्ड होने जा रहे कलेक्टर डीएस गढ़वी का यह वीडियो जनवरी महीने का बताया  जा रहा है। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें आईएएस अधिकारी दफ्तर में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। न्यूज वेबसाइट वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 

सूत्रों के मुताबिक, आईएएस के आपत्तिजनक वीडियो के साथ वॉट्सऐप पर हुई अश्लील बातचीत को भी शिकायतकर्ता ने सौंपी है। गढ़वी के फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जा सकता है। बताया जा रहा है कि 13 जून को ही अफसर के खिलाफ शिकायत की गई थी। करीब दो महीने बाद तक उनके खिलाफ ऐक्शन नहीं लिया गया था।

जांच कमिटी में महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गा है। अडिशनल चीफ सेक्रेट्री सुनैना तोमर, प्रिंसिपल सेक्रेट्री ममता वर्मा, विलेज डिवेलपमेंट कमिश्नर मनीष चंद्र, जॉइंट सेक्रेट्री भक्ति शामल और देवीबेन पांड्या को कमिटी में रखा गया है। डीएस गढ़वी 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह डीडीओ सूरत समेत कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। एक आईएएस अधिकारी का अश्लील वीडियो गुजरात में चर्चा का विषय बन गया है। नौकरशाही से लेकर राजनीतिक गलियारों में इस वीडियो की बातें हो रही हैं। 

error: Content is protected !!