D-Bilaspur-DivisionState News

कलेक्टर ने स्वयं रेड क्रॉस सोसायटी की सदस्यता लेते हुए सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों से सदस्यता लेने की अपील

Getting your Trinity Audio player ready...

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

सभी तहसीलदार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का करें सघन दौरा – कलेक्टर

जिले में प्रगतिरत अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और तेजी से करें पूर्ण- कलेक्टर

इम्पैक्ट न्यूज़। सक्ती 07 जून 2023/

कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने आगामी आम निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी तहसीलदारो को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का सघन दौरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने तहसीलदार सहित सभी संबंधित अधिकारियों को समय रहते जिले में निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में आधारभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए रैंप, शौचालय, विद्युत कनेक्शन आदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तत्काल जानकारी उपलब्ध कराते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।

आज समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्वयं रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्यता ग्रहण करते हुए सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों से सदस्यता लेने की अपील की। बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, हाउसिंग बोर्ड और लोक निर्माण विभाग जैसे निर्माण एजेंसियों से जिले में निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने जिले में प्रगतिरत अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण के लिए आवश्यक तैयारी किए जाने के निर्देश दिए। जिससे जिले को प्राकृतिक वातावरण से और मजबूत किया जा सके। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए जिले के हर ग्राम पंचायत और गांव में कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी तहसीलदारों को आरबीसी 6-4 के प्रकरणो की आधारभूत जांच संबंधित स्पॉट पर जाकर करने के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में गोधन न्याय योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुवे कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा ऐसे गौठान जो सक्रिय स्थिति में है उसके बावजूद भी यदि किसी आरएईओ द्वारा गोधन खरीदी में लापरवाही किया जाना पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना के कार्यों को पूरी गंभीरता से निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दल गठन हेतु अब तक किए गए पीपीईएस, कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर की जानकारी लेते हुवे शेष डाटा को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों में व्यक्तिगत रूचि लेकर बिना किसी लापरवाही के कार्य करते हुवे आमजनों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को गंभीरता से इनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को इसके माध्यम से लाभ मिल सके इस पर बेहतर ढंग से कार्य करने कहा।
इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में बेरोजगारी भत्ता, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, डीएमएफ मद अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति, जल जीवन मिशन के कार्य, अमृत सरोवर योजना, आत्मानंद विद्यालय की भर्ती प्रक्रिया, महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया, सीमार्ट, विधवा पेंशन सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की विस्तार से समीक्षा किए।

इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों के लंबित टीएल प्रकरणों, जनशिकायत की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर, सर्व एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।