cricket

जिस शहर में वर्ल्ड कप जीती टीम इंडिया वहां कर्फ्यू जैसे हालात, आ रहा है चक्रवाती तूफान

बारबाडोस

टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई है. टीम इंडिया को सोमवार को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था और उसके बाद भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. हरिकेन बेरिल आज रात को बारबाडोस में प्रभावी होगा, जिसकी वजह से वहां का एयरपोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

इसलिए अब भारतीय टीम मौसम ठीक होने और बारबाडोस एयरपोर्ट पर कामकाज शुरू होने के बाद एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया को बारबाडोस से बाहर निकलने के लिए सोमवार देर शाम या मंगलवार सुबह तक इंतजार करना पड़ सकता है. टीम और स्टाफ सीधे बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. ऐसे में भारतीय टीम के 3 जुलाई तक देश पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है.

इंडिया टुडे के विक्रांत गुप्ता जो फिलहाल बारबाडोस में मौजूद हैं, उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'बारबाडोस हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है. अब यहां कर्फ्यू जैसी स्थिति है और किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. अगले 6 घंटों में तूफान बेरिल के लैंडफाल करने की आशंका है. बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. बेरिल को कैटेगरी 4 (दूसरा सबसे गंभीर तूफान) में अपग्रेड कर दिया गया है. टीम इंडिया होटल के अंदर ही रहेगी. कोई नहीं जानता कि अगले 24 घंटों में क्या होने वाला है. ट्रैवल प्लान को लेकर अभी अनिश्चिता कायम है'.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत ने टीम इंडिया के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को सात महीने पहले (19 नवंबर, 2023) अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का गम भुलाने में मदद की.

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने जहां मैदान पर जश्न मनाया, वहीं भारत में क्रिकेट प्रशंसकों ने पटाखे फोड़कर, सड़कों पर तिरंगा फहराकर जश्न मनाया. अब टीम इंडिया की स्वदेश वापसी का इंतजार है. यहां आने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद टीम इंडिया के लिए विजय जुलूस निकाला जा सकता है, जैसा 2011 में मुंबई में हुआ था. इस बार यह नजारा दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिल सकता है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से सीधे दिल्ली में लैंड करने वाली है.