Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

भगदड़ के हादसे के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में टूर्नामेंट की पहली मेजबानी

बेंगलुरु
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर से क्रिकेट मैच होंगे। जून में एक दुखद घटना हुई थी। स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने के कारण 11 लोगों की जान चली गई थी। यह भगदड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आओपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई थी। अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इसी वेन्यू पर एक टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। यानी कि एक बार फिर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। केएससीए इस वेन्यू पर थिम्माप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी का आयोजन करेगा।

कई स्टार खिलाड़ी लेंगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा
थिम्माप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी एक बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम छह मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें एक सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल है। हालांकि, दुख की बात यह है कि फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। इस टूर्नामेंट में कई बड़े भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे। इनमें अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, हनुमा विहारी, विजय शंकर और शशांक सिंह जैसे नाम शामिल हैं। मुंबई, विदर्भ, मध्य प्रदेश, हिमाचल और छत्तीसगढ़ की टीमें भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

आरसीबी ने तोड़ी अपनी चुप्पी
चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट की वापसी के साथ ही आरसीबी ने भी भगदड़ की घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। फ्रेंचाइजी ने मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये की मदद दी है। साथ ही उन्होंने भीड़ को संभालने के लिए बेहतर इंतजाम करने का भी वादा किया है। उस दुखद घटना के बाद से आरसीबी की ओर से कोई रिएक्शन लंबे समय तक सामने नहीं आया था।

विवादों में घिरा रहा ये वेन्यू
यह स्टेडियम विवादों में रहा है। केएससीए, कर्नाटक सरकार और राज्य पुलिस सभी जांच के दायरे में हैं। जून की घटना के बाद एक जांच कमेटी बनाई गई थी, जो इस मामले की जांच कर रही है। आरसीबी फ्रेंचाइजी भी जांच के घेरे में है। पिछले महीने राज्य सरकार द्वारा बनाई गई एक कमेटी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़ी घटनाओं के लिए असुरक्षित बताया था। कमेटी ने कहा कि बड़ी घटनाओं को उन जगहों पर कराया जाना चाहिए जो भीड़ को संभालने के लिए बेहतर हों। कमेटी ने जोरदार सिफारिश की है कि बड़ी घटनाओं को दूसरी जगह ले जाया जाए।

 

error: Content is protected !!