Big newsNational News

कांग्रेस के महासचिवों का प्रभार बदला गया कुमारी शैलजा की जगह अब सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में संगठन के स्तर पर तेजी से बदलाव किए जा रहे हैं। पहले दौर में कांग्रेस ने राज्यों में तालमेल के लिए एक कमेटी गठित की इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं इसके बाद घोषणापत्र समिति के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी ​सीएम टीएस सिंहदेव को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई। आज महासचिवों के प्रभार राज्यों में भी बड़ा फेरबदल किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी रहीं कुमारी शैलजा की जगह सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल संगठन के प्रभारी के तौर पर किया गया है। इस फेरबदल में सबसे बड़ा बदलाव उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पद से प्रियंका गांधी को पृथक कर दिया गया है।

अब वे बिना किसी पोटफोलियो के संगठन में पदाधिकारी होंगी। छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा को यहां से पृथक कर उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ का प्रभार सचिन पायलट को सौंप दिया गया है। जितेंद्र सिंह को असम के साथ मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दीपक बाबरिया को दिल्ली के साथ हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अवनीश पांडे को उत्तर प्रदेश, जीए मिर को झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दीपा दासमुंशी को केरल, लक्ष्यद्वीप के साथ तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जयराम रमेश को महासचिव के साथ मीडिया और केसी वेणुगोपाल को संगठन का प्रभारी नियुक्त किया गया है।