National News

केंद्र सरकार पहली जॉब करने पर युवाओं के ईपीएफओ खाते में 15 हजार रुपये जमा करेगी, ये रकम तीन किस्तों में दी जाएगी

नई दिल्ली
देश का आम बजट मंगलवार को पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया। अब केंद्र सरकार पहली जॉब करने पर युवाओं के ईपीएफओ खाते में 15 हजार रुपये जमा करेगी। ये रकम तीन किस्तों में दी जाएगी। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा था कि संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी शुरू करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा, जो अधिकतम 15 हजार रुपये है। उन्होंने कहा, 'युवाओं को प्रोडक्टिव बनने से पहले लर्निंग के दौर से गुजरना पड़ता है। यह सब्सिडी नियुक्त करने में कर्मचारी और कंपनी की मदद करने के लिए है।'

युवा कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार की नौ प्राथमिकताओं के बारे में बताया। इनमें स्किल डेवलपेंट और रोजगार शामिल था। इसके बाद वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए बड़े तोहफे की घोषणा की। हालांकि, इसे लेकर कुछ नियम और शर्ते भी हैं। सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक मदद उन लोगों को मिलेगी जो ईपीएफओ में पंजीकृत होंगे।

तीन किस्तों में मिलेगा पैसा
पहली नौकरी पर सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये की राशि EPFO अकाउंट में डाली जाएगी, जिनका वेतन प्रतिमाह एक लाख रुपये से कम होगा। सभी सेक्टर्स में ये लाभ लागू होगा। ये रकम तीन किस्तों में DBT के जरिए दी जाएगी।

नौकरी छोड़ी तो लौटाने पड़ेंगे पैसे
इस स्कीम की अवधि दो साल है। पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किश्त के लिए उम्मीदवार को फाइनेंशियल एजुकेशन का पाठ्यक्रम करना होगा। अगर कर्मचारी एक साल से पहले जॉब से रिजाइन दे देता है तो राशि वापस लौटानी होगी।