Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

जबलपुर आ रहे कटनी के सराफा व्यापारी की कार रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त, पति-पत्नी की मौके पर मौत

जबलपुर
जबलपुर आ रहे कटनी के सराफा व्यापारी की कार रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार व्यापारी और उसकी पत्नी की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार को कटनी-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

कटनी निवासी मनोज कस्तवार और उनकी पत्नी किसी कार्य से जबलपुर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दंपती सवार थे। उनकी कार तेज गति से चल रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच
दुर्घटना दंपती को गंभीर चोट आयी। उन्हें आसपास के लोगों ने कार से बाहर निकाला। इस दौरान उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!