Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

15 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा अभियान, नागरिक उठाएं लाभ

राजस्व महा अभियान 3.0

अनूपपुर
 कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ राजस्व विभाग के मैदानी अमले द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजस्व अमला गाँव-गाँव जाकर किसानों की समस्याओं को सुन रहे हैं और मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित कर रहे हैं। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बार-बार तहसील कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।      

जिले में राजस्व महा अभियान के तहत सीमांकन के लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत प्रकरणों का किया जा चुका है। अभियान के तहत लक्ष्य के विरुद्ध नामांकन के 647 प्रकरणों, बटंवारा के 253 प्रकरणों, नक्शा में बटांकन के 15922 प्रकरणों, अभिलेख दुरुस्तगी के 16 प्रकरणों, आधार से आरओआर की लिंकिंग के 5208 प्रकरणों, फॉर्मर रजिस्ट्री के 11169 प्रकरणों का निराकरण तथा आरसीएमएस में दर्ज नवीन प्रकरणों में से 223 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। राजस्व महा अभियान 15 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा। नागरिक इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

error: Content is protected !!