शबरी नदी पर बन रहा पुल… मंत्री ने लिया जायजा और कहा जल्द हो पुल का निर्माण…
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा
शबरी नदी पर तीसरा पुल गंजेनार के पास बन रहा है। पिछले कई महिनों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे पहले शबरी नदी पर इससे पहले झापरा, कोकराल, दोरनापाल व कोंटा में निर्माणाधीन पुल है। गंजेनार में पुल बनने से सैकडों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। मंत्र कवासी लखमा ने पुल निर्माण का जायजा लिया और ठेकेदार को कहा कि जल्द बनाए पुल ताकि लोगो को राहत मिल सके।
प्रदेश के वाण्ज्यि कर एंव उघोग मंत्री कवासी लखमा जिले के दौरे पर है। ऐसे में वो आज ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान वो गंजेनार के पास स्थित शबरी नदी पर बन रहे पुल का जायजा लेने पहुंचे। मंत्री कवासी लखमा ने पुल निर्माण के प्रगति को देखा और वहां पर मौजूद कर्मचारियों से चर्चा की। मंत्री कवासी लखमा ने पुल निर्माण को जल्द पूरा करने की बात कही। इसके अलावा आसपास सड़क में पिंचिंग कार्य करने को कहा ताकि शबरी जब उफान पर हो तो सड़क को नुकशान ना पहुंचे।

गांव-गांव जाकर दी समझाईश कोई भी गांव से बाहर ना जाऐं
मंत्री कवासी लखमा ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होने ना तो सभा की और ना ही किसी भी प्रकार की बड़ी बैठक। वो इस दौरान गांव के सरपंच, मुखिया व पटेल से मिले। जिसमें मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि गांव व गांवों की सुरक्षा करना आपके हाथ में है। कोरोना जैसी महामारी से बचने का एक ही उपाय है। एक-दुसरे से दूरी बनाए और बिना काम के दुसरे प्रदेश व शहरों में ना जाऐं। क्योंकि सामने बारीश है और अपने खेतो में सुधार कार्य करे। और गांव में ही रहे। उड़ीसा या अन्य प्रदेशों में ना जाऐं। समय-समय पर हाथ धोए और मास्क का हमेशा से इस्तेमाल करे। शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करे और घर पर रहे, सुरक्षित रहे।

मुस्लिम समाज को पैकेट के माध्यम से दी इफ्तार पार्टी
हर साल मंत्री कवासी लखमा अपनी और से मुस्लिम समाज को इफ्तार पार्टी देते है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण पार्टी देना संभव नहीं है। ऐसे में मंत्री कवासी लखमा ने मुस्लिम समाज के घरों में पैकेट के माध्यम से इफ्तार पार्टी दी। पैकेट को अपने हाथों से बांटा भी।