हनीमून मनाने दार्जिलिंग जा रही दुल्हन ट्रेन से गायब : फिर 1000 किमी दूर मिली, बता रही ये बात…
इम्पैक्ट डेस्क.
हनीमून के लिए निकली दुल्हन का ट्रेन की एसी बोगी से गायब होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। रविवार 30 जुलाई को ‘अमर उजाला’ ने यह खबर सामने लायी थी। दुल्हन के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi NCR) के गुरुग्राम से बरामद होने की खबर दूल्हे तक पहुंची है। दुल्हन के गायब होने पर कई तरह की कहानियां बन रही थीं। बिजली कंपनी में कार्यरत पति प्रिंस कुमार के अनुसार वह अपनी पत्नी काजल कुमारी के साथ नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी 12524 ट्रेन से निकले थे। मुजफ्फरपुर से भी सबकुछ ठीक था। किशनगंज में वह वाशरूम गईं तो नहीं लौटीं। अब पति को किशनगंज से ही पुलिस ने जानकारी दी है कि उनकी पत्नी गुरुग्राम में बरामद कर ली गई हैं। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आकर मिलें।
किशनगंज से गुरुग्राम निकली रेल पुलिस
राजकीय रेल पुलिस (GRP) की एक टीम बुधवार शाम 7 बजे दिल्ली रवाना हुई है। वहां से पुलिस टीम गुरुग्राम जाएगी और काजल कुमारी को लेकर शनिवार को किशनगंज पहुंचेगी। काजल किशनगंज से ही गायब हुई थी और यहीं राजकीय रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, इसलिए इसी थाने से परिजनों के हवाले किया जाएगा। फिलहाल पुलिस औपचारिक तौर पर यह भी नहीं बता रही कि कागज को किस हालत में कहां से बरामद किया गया। किशनगंज जीआरपी को प्राथमिक जानकारी यह मिली है कि काजल ने अपने साथ दूसरी लड़कियों के भी होने की जानकारी दी है। वह बार-बार बयान बदल रही है, जिसके कारण किशनगंज जीआरपी का कहना है कि उसके आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
आप सो जाइए…जब आंखें खुली तो दिमाग चकराया
काजल के पति की ओर से दी गई जानकारी पर 01 अगस्त को किशनगंज जीआरपी में केस दर्ज हुआ। इसमें बताया गया था कि शादी के पांच महीने बाद पति-पत्नी 27 जुलाई को दार्जिलिंग घूमने के लिए ट्रेन नंबर 12524 से निकले थे। ट्रेन मुजफ्फरपुर से साढ़े छह बजे खुली। एक अपर बर्थ था, जबकि दूसरा सामने मिड्ल। रोसड़ा के आसपास पत्नी ने कहा कि आप सो जाइए, मैं भी सोने जा रही हूं। इसके बाद कब आंख लगी, पता नहीं। किशनगंज और जलपाईगुड़ी के बीच आंख खुली तो काजल अपने बर्थ पर नहीं थी। बगल की बर्थ पर सोयी महिला ने बताया कि काजल मोबाइल लाइट जलाकर वाशरूम की ओर गई थी। उसके बाद से वह लापता है। उसके पास सिर्फ वही मोबाइल है।