Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

जमीनी विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोरवा पुलिस ने धर दबोचा

जमीनी विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोरवा पुलिस ने धर दबोचा
सिंगरौली
मोरवा थाना क्षेत्र
के ग्राम धौरहवा में जमीनी विवाद में छोटे भाई को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी विश्वनाथ सिंह गोड़ को आज मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उसे आज पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम पुरवा थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहवा में पिता की जमीन को लेकर दो भाइयों में खूनी झड़प हो गई थी। जिसमें बड़े भाई विश्वनाथ ने छोटे भाई राम प्रसाद की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी थी। इस घटना की सूचना लगते ही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा इस हत्या के मामले में अपराध क्रमांक 487/24 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर एक टीम गठित की। जिसके द्वारा घटना की सूक्ष्म तरीके से जांच समेत आरोपी की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। मोरवा पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ सिंह गोड़ को आज दोपहर ग्राम धौरहवा से गिरफ्तार कर लिया है। जिससे न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी की निगरानी में उपनिरीक्षक रामनरेश शुक्ला, रुद्र प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक डी एन सिंह, प्रवीण मरावी, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, अर्जुन सिंह, सुबोध तोमर, आरक्षक सुरेश परस्ते, सौरभ सिंह की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!