Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking NewsBusiness

टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती, EV बाजार में प्रवेश का संकेत

नई दिल्ली

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला ने भारत में अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां शुरू कर दी हैं। इनमें व्यवसाय संचालन विश्लेषक और ग्राहक सहायता विशेषज्ञ शामिल हैं। यह कंपनी के भारत में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर भर्ती वाली नौकरी की अधिसूचना के अनुसार, ये पद मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के लिए हैं।

किन पदों पर भर्ती शुरू?

    सेवा सलाहकार
    ‘पार्ट्स’ सलाहकार
    सेवा तकनीशियन
    सेवा प्रबंधक
    बिक्री एवं ग्राहक सहायता
    स्टोर प्रबंधक
    बिक्री एवं ग्राहक सहायता
    व्यवसाय संचालन विश्लेषक
    ग्राहक सहायता पर्यवेक्षक
    ग्राहक सहायता विशेषज्ञ
    वितरण संचालन विशेषज्ञ
    ऑर्डर संचालन विशेषज्ञ
    आंतरिक बिक्री सलाहकार
    उपभोक्ता सहभागिता प्रबंधक

देश में एंट्री कब?
कंपनी को ई-मेल कर पूछा गया कि ये भर्तियां कंपनी की भारतीय बाजार में प्रवेश की योजना का हिस्सा हैं। भारत में बिक्री शुरू करने की संभावित समयसीमा क्या है। हालांकि, फिलहाल इस प्रश्न का उत्तर नहीं मिला।

प्रधानमंत्री मोदी और मस्क ने अमेरिका में की थी मुलाकात
टेस्ला द्वारा भारत में नियुक्तियां कंपनी के संस्थापक और अमेरिका के अरबपति एलन मस्क की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई बैठक के बाद हुई हैं। भारतीय बाजार में टेस्ला के संभावित प्रवेश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले पिछले अप्रैल में एलन मस्क ने टेस्ला दायित्वों का हवाला देते हुए आखिरी समय में भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी थी।

नई ईवी नीति की घोषणा के बाद शुरू हुईं अटकलें
टेस्ला के भारत आने की अटकलें ऐसे वक्त तेज हुई हैं, जब कुछ सप्ताह पहले ही सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति की घोषणा की है। इसके तहत 50 करोड़ डॉलर के न्यूनतम निवेश के साथ देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायत दी जाएगी।

error: Content is protected !!