National News

कठुआ में चल रहे एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव बढ़ा, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

कठुआ
कठुआ में चल रहे एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव बढ़ गया है। अगर बात जम्मू की करें तो यहां पर पलिस द्वारा बड़ी मात्रा में सुरक्षा बलों के तैनात किया गया है जिसके चलते यहां पर हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है। जम्मू के विक्रम चौक में एसपी साउथ अजय शर्मा के नेतृत्व में एक स्पेशल नाका लगाया गया है। इस दौरान आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की गई, विशेष रूप से बैग और सामान की कड़ी चैकिंग की जा रही है। लोगों से निवेदन किया गया है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधी दिखे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी जाए।

मीडिया से बातचीत में एसपी साउथ ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू में रेड अलर्ट जारी किया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए यह विशेष जांच अभियान चलाया गया है।

error: Content is protected !!