Movies

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका 4’ यानी ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ का टीजर रिलीज

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड सीरीज की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' का टीजर रिलीज हो चुका है। ये 'कैप्टन अमेरिका' फ्रेंचाइजी की चौथी सीरीज है लेकिन इसमें क्रिस इवांस का किरदार स्टीव रोजर्स नहीं नजर आनेवाला बल्कि इस बार ये जिम्मेदारी संभाली है एंथनी मैकी के किरदार सैम विल्सन ने। ट्रेलर की शुरुआत होती है हैरिसन फोर्ड और थडियस थंडरबोल्ट रॉस के साथ जो नए प्रेसिडेंट बने हैं MCU में। यहां बता दें कि 'एवेंजर्स एंडगेम' के अंत में स्टीव रोजर्स को टाइम ट्रैवल के जरिए उन्हें सुकून से जिंदगी जीते हुए दिखाया गया था।

अब, 'कैप्टन अमेरिका' की ये जिम्मेदारी एंथनी मैकी के किरदार सैम विल्सन के कंधे पर है। टीजर से साफ है कि ये जासूसी थ्रिलर फिल्म हमेशा की तरह एक्शन से भरपूर है, जिसमें विल्सन राष्ट्रपति थैडियस रॉस के खिलाफ एक बड़ी साजिश का पता लगाता है। इस ट्रेलर में एंथनी मैकी को अपनी जिम्मेदारी के लिए दमदार तरीके से लड़ते देखा जा सकता है।

सैम विल्सन तूफानी अंदाज में आ रहे हैं नजर
ट्रेलर में दिखाया जाता है कि थंडरबोल्ट प्रेसिडेंट बनने के बाद हैरिसन फोर्ड को बुलाते हैं और कहते हैं कि उन्हें एक बार फिर से कैप्टन अमेरिका की जरूरत है। सैम विल्सन हैरिसन फोर्ड के इस किरदार थडियस थंडरबोल्ट रॉस के साथ मिलकर इस नई मुसीबत लड़ते दिख रहे हैं। यहां बता दें कि प्रेसिडेंट के किरदार में थडियस रॉस ने विलियम हर्ट की जगह ली है, वहीं एड नॉर्टन की जगह हल्क के रूप में मार्क रफेलो ने ली ली है।

आखिर में रेड हल्क की दमदार एंट्री
ट्रेलर में दिख रहा है कि जो मारधाड़ और ब्लास्ट नजर आ रहे हैं उसके पीछे खूंखार Giancarlo Esposito का किरदार है, जिनका नाम है जीडब्ल् ब्रिज जो कॉमिक बुक का कैरक्टर है। वहीं आखिर में रेड हल्क की एंट्री की भी झलक है, जो प्रमोशनल पोस्टर्स में भी नजर आ चुका है।